केजरीवाल कर रहे हैं बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराकर पुण्य का काम : श्रीदत्त शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के मुख्यमंत्री राजधानी दिल्ली के बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा कराकर बेहद पुण्य का काम कर रहे हैं | और भगवान भी उनके कार्य से खुश हो उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं | यह कहना है उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के घोंडा से विधायक रहे श्रीदत्त शर्मा का | श्रीदत्त शर्मा कहते हैं अरविन्द केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने यह बीड़ा उठाया है दिल्ली के हर बुजुर्ग को तीर्थयात्रा दिल्ली सरकार की तरफ से मुफ्त करायेगें |
श्रीदत्त शर्मा कहते हैं अभी तक हजारों बुजुर्ग विभिन्न धर्मस्थलों की यात्रा कर चुके हैं और यह योजना लम्बे समय तक चलेगी | श्रीदत्त शर्मा कहते हैं हजारों साल पहले जिस तरह से श्रवण कुमार ने अपने बुजुर्ग माता पिता को धर्मस्थलों की यात्रा करायी थी उसी तरह अरविन्द केजरीवाल अपने माता पिता समान बुजुर्गों को धर्मस्थलों की यात्रा करा रहे हैं | श्री दत्त शर्मा नें उक्त विचार उनके विधानसभा क्षेत्र से 74 वीं ट्रेन जो कि द्वारकाधीश गुजरात के लिए गई है में जानें वाले तीर्थ
यात्रियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये | श्रीदत्त शर्मा नें कहा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से अपनी घौण्डा विधानसभा के बुजुर्गों को भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिए द्वारका नगरी भेजकर मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे यह अवसर प्राप्त हो रहा है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकूं और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा सकूं… ईश्वर मेरे पर यूं ही आशीर्वाद और अपनी कृपा बनाए रखें ताकि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में घौण्डा विधानसभा के निवासियों बुजुर्गों की दिन रात सेवा कर सकूं |