ड्रेनेज सिस्टम तक दुरुस्त नहीं कर सकी दिल्ली में केजरीवाल सरकार : हाजी जरीफ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली नगर निगम तथा दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी दिल्ली जिसे मुख्यमंत्री वर्ल्ड लेवल सुविधाओं
वाली बताते नहीं थकते मामूली सी बरसात में ही जलभराव तथा भयंकर जाम से जूझती दिखती है | यह कहना है कबीर नगर से निगम पार्षद हाजी जरीफ का |हाजी जरीफ कहते हैं शहर में शनिवार को हुई बारिश नें दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के उन दावों की पोल खोल कर रख दी जिसमें कहा गया था मानसून के लिए नगर निगम और दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है |
हाजी जरीफ कहते हैं कि प्रत्येक वर्ष दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की मानसून से पहले दिल्ली के करीब ढाई हजार नालों जिनकी लम्बाई साढ़े तीन हजार किलोमीटर है, इनकी सफाई की जिम्मेदारी होती है, जबकि 2050 किलोमीटर लम्बाई वाले 1100 नालों की सफाई का प्रबंधन पीडब्ल्यूडी के आधीन है। बाकी दिल्ली नगर निगम सहित डीएसआईडीसी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अंतर्गत आते है। इन नालों की डिस्लिटिंग का काम प्रत्येक वर्ष 15 मई तक पूरा करना होता है। परंतु केजरीवाल सरकार ने पिछले 9 वर्षों के शासन में आज तक नालों से गाद निकालने के काम कभी भी पूरा नही किया गया जिसका नतीजा कम बारिश में भी दिल्ली वालों को जल भराव और ट्रेफिक जाम का सामना करना पड़ता है जिसके घंटो कई किलोमीटर तक के जाम को झेलना पड़ता है।
हाजी जरीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान कि डिस्लिटिंग का काम आज तक की सरकारों ने नहीं किया हम युद्ध स्तर पर सीवर सफाई और डिस्लिटिंग के काम को अंजाम देंगे, पूरी तरह से बेमानी है क्योंकि पिछले 9 वर्षों से दिल्ली में उनकी सरकार है और दिल्ली नगर निगम में मौजूदा सरकार भी उनकी पार्टी की है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों के शासन में अरविन्द केजरीवाल सरकार दिल्ली के लिए कोई ड्रेनेज सिस्टम नही बना पाई है
जिसके कारण प्रत्येक वर्ष दिल्ली को जलभराव का सामना करना पड़ता है।