‘कल्कि’ ने 11वें दिन भी की छप्परफाड़ कमाई, हिंदी वर्जन में 200 करोड़ के हुई पार
‘कल्कि ’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. 11वें दिन तो ये हिंदी भाषा में 200 करोड़ के पार हो गई.
‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में छप्परफाड़ कमाई की थी वहीं दूसरे हफ्ते में भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का तूफान जारी है. फिल्म को देश और दुनियाभर में ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं ये फिल्म हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं प्रभास स्टारर इस फिल्म ने सेकंड संडे यानी रिलीज के 11वें दिन हिंदी वर्जन में कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने 11वें दिन हिंदी वर्जन में कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ का जादू हर जगह छाया हुआ है. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है. पहले हफ्ते में टिकट काउंटर पर धुआंधार परफॉर्म करने के बाद दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है.फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं हिंदी में इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो
फिल्म ने घरेलू बाजार में पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ की कमाई की थी. जिसमें अकेले हिंदी में फिल्म ने 162.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 16.7 करोड़ रुपये कमाए जिसमें हिंदी भाषा में फिल्म का कलेक्शन 9.4 करोड़ रहा.
दूसरे शनिवार फिल्म ने कुल 34.15 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई 18 करोड़ रही.
वहीं अब प्रभास स्टारर फिल्म की रिलीज के दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे 41.3 करोड़ का कलेक्शन किया जिसमें अकेले हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई 22 करोड़ रही.
इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 507 करोड़ रुपये हो गया है.
इसमें फिल्म ने अकेले हिंदी में रिलीज के 11 दिनों में 211.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर
बता दें कि कल्कि 2898 एडी ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार को अपने ओपनिंग डे जितनी कमाई की. वहीं दूसर वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 49 करोड़ से ज्यादा रहा. बता दें कि दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास की फिल्म 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को पछाड़ देगी. इसी के साथ कल्कि बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के ऑल टाइम ग्रॉस कलेक्शन 215 करोड़ को पछाड़कर 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी. अगर फिल्म एक और हफ्ते तक इसी स्पीड से कमाई करती रही तो ये आरआरआर के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है.