लेबनान में इजरायल ने बरपाया कहर, बेरूत हमले में 29 की मौत, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर

0
16
लेबनान में इजरायल
लेबनान में इजरायल ने बरपाया कहर, बेरूत हमले में 29 की मौत, चारों तरफ दिखा तबाही का खौफनाक मंजर

Israel airstrikes Lebanon: लेबनान के विभिन्न हिस्सों में इज़रायल के हवाई हमलों ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य बेरूत के बस्ता क्षेत्र में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर हुए हमले में 29 लोग मारे गए. यह हमला उन सब विनाशकारी घटनाओं में से एक था जिसने पूरे देश को हिला दिया.

इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि हवाई हमले में बेरूत के दक्षिणी दहिह क्षेत्र में 12 हिज़बुल्लाह कमांड सेंटरों को निशाना बनाया गया. इनमें हिज़बुल्लाह की खुफिया इकाई, समुद्र से मार करने वाली मिसाइल इकाई, और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्थान शामिल थे. यूनिट 4400 ईरान से सीरिया के माध्यम से हथियारों की तस्करी का संचालन करती है.

आईडीएफ ने यह भी बताया कि इन केंद्रों का उपयोग आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जाता था. साथ ही, दक्षिणी लेबनान में इज़रायली सेना के खिलाफ निगरानी गतिविधियां भी इन्हीं ठिकानों से संचालित की जा रही थीं.

 

मृतकों की संख्या और राहत प्रयास
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या को संशोधित कर 20 से बढ़ाकर दर्जनों कर दिया. बचाव दल लगातार मलबा हटाने और जीवित बचे लोगों को निकालने में जुटे रहे. बस्ता में भारी बमबारी के कारण व्यापक नुकसान हुआ.

देशभर में हमलों का विस्तार
बेरूत के अलावा, इज़रायली हवाई हमले पूर्वी लेबनान के बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र तक फैल गए. शमिस्तार पर एक हमले में चार बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. आस-पास के अन्य शहरों में हुए हमलों में 11 और लोगों की जान गई, और 32 लोग घायल हुए. दक्षिणी लेबनान के टायर शहर पर भी बमबारी हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत और 19 अन्य घायल हुए.

संघर्ष का बढ़ता असर
सितंबर से जारी इज़रायली हमलों में कई हिज़बुल्लाह कमांडर मारे गए हैं और लेबनान के बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इन हवाई हमलों ने लेबनान के कई हिस्सों को बर्बाद कर दिया है, जिससे मानवीय संकट और गहरा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here