वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है। आज इस टीम को आयरलैंड ने 9 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया, इससे पहले विंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी (16/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद ऊपरी क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से मात दी। दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्ट इंडीज इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि आयरलैंड ने भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के साथ सुपर-12 के दूसरे ग्रुप में जगह बना ली है। वेस्ट इंडीज ने ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन किंग (62 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। आयरलैंड ने 147 रन का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग और एंड्र्यू बालबर्नी की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और 7.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की। कप्तान बालबर्नी 23 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद स्टर्लिंग ने विकेटकीपर लॉर्कान टकर के साथ दूसरे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी करके टीम को 15 गेंदें शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचाया। स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 66 रन बनाये। टकर को 17 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका निकोलस पूरन का दर्द ![](https://pbs.twimg.com/media/FfksSHNUcAAjPdC?format=jpg&name=small)
पहले राउंड से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का दर्द छलका और मैच के बाद उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। पूरन ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। पूरन ने मैच के बाद कहा ‘यह कठिन है, हमने इस टूर्नामेंट में बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी सतह पर 145 रन बनाना, गेंदबाजों के लिए यह स्कोर डिफेंड करना वास्तव में मुश्किल काम था। यह एक चुनौती होने वाली थी। आयरलैंड को बधाई, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और आज अच्छी गेंदबाजी की।’ उन्होंने आगे कहा ‘बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं, जेसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, किंग शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जोसेफ ने आगे आकर गेंदबाजी का जिम्मा उठाया। यह हमारे लिए सीखने का अनुभव है। हमने अपने प्रशंसकों और खुद को निराश किया है। निश्चित रूप से दर्द हो रहा है। मैंने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैंने अपने खिलाड़ियों को निराश किया है।’