IPL 2025 Final: पहली बार चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रचा
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार खिताब अपने नाम किया। यह जीत बेंगलुरु फ्रेंचाइज़ी के 17 साल के लंबे इंतज़ार का अंत है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पंजाब के खिलाफ एक कठिन चुनौती को पार कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (16 रन) जल्दी आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए। मयंक अग्रवाल ने 24 रन, कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन और लियम लिविंगस्टन ने 25 रन का योगदान दिया। अंत में जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 190 रन तक पहुँचाया। हालांकि आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर बड़ा नुकसान किया और बेंगलुरु की टीम 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जेमीसन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि अजमतउल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशक और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटके।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्य (24 रन) और प्रभसिमरन सिंह (26 रन) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन पांचवें ओवर में फिल सॉल्ट ने प्रियांश का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने प्रभसिमरन को आउट किया और पंजाब को दूसरा झटका दिया।
कप्तान श्रेयस अय्यर केवल 1 रन बनाकर विकेटकीपर जितेश शर्मा द्वारा कैच आउट हुए। जॉश इंग्लिस ने तेज़ 39 रन बनाए, लेकिन क्रुणाल पंड्या ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में नेहाल बढे़रा (15) और मार्कस स्टॉयनिस (6) को आउट कर पंजाब की उम्मीदों को गहरा झटका दिया।
18वें ओवर में यश दयाल ने अजमतउल्लाह ओमरजई को केवल 1 रन पर आउट किया और पंजाब की रन गति पर ब्रेक लगाया। अंतिम ओवरों में पंजाब ने जोर जरूर लगाया लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई।
जीत के बाद विराट कोहली भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। यह वही विराट हैं, जिनकी अगुवाई में 2016 में आरसीबी फाइनल तक पहुंची थी लेकिन उस समय सनराइजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार हालांकि कोहली खिलाड़ी के रूप में थे, लेकिन टीम की जीत का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस ऐतिहासिक जीत से न केवल उनके फैन्स की सालों पुरानी इच्छा पूरी हुई, बल्कि टीम ने भी यह साबित कर दिया कि निरंतर संघर्ष और आत्मविश्वास से सफलता पाई जा सकती है। कप्तान रजत पाटीदार के शांत नेतृत्व और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने बेंगलुरु को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाई और उन्हें क्रिकेट इतिहास में अमर कर दिया।