IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 फाइनल: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, रजत पाटीदार को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता – दोनों कप्तानों ने कही बड़ी बातें
आईपीएल 2025 का महा फाइनल आखिरकार शुरू हो गया है और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांच अपने चरम पर है। फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा।
टॉस के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमारी टीम का फोकस केवल ट्रॉफी पर है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हमारा शरीर और मन-मस्तिष्क सकारात्मक ऊर्जा से भरे हैं। हमने टीम मीटिंग में यह तय किया है कि जितना शांत रहेंगे, उतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में मानसिक संतुलन सबसे अहम होता है।”
श्रेयस ने आगे कहा, “यह एक शानदार दिन है, स्टेडियम दर्शकों से भरा है और हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है। हम जानते हैं कि हमें अपने नर्वस सिस्टम को नियंत्रण में रखना होगा। हमारी पूरी टीम का सपना है कि हम इस बार ट्रॉफी अपने नाम करें।”
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा कप्तान रजत पाटीदार ने भी आत्मविश्वास से भरी बात की। उन्होंने कहा, “अगर हम टॉस जीतते, तो हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। पिच थोड़ी कठोर लग रही है और यह लाल और काली मिट्टी की मिश्रित फ्लैट पिच है। हम इस मैच को एक और मैच की तरह ही लेंगे, हालांकि यह मंच काफी बड़ा है। टीम में कोई बदलाव नहीं है और अब तक हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारी योजना साफ है – अपनी ताकत के हिसाब से खेलना और दबाव को खुद पर हावी न होने देना।”
फाइनल मुकाबले से पहले हुए समापन समारोह ने भी स्टेडियम को देशभक्ति की भावना से भर दिया। ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ और ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दें, हम इंडिया वाले’ जैसे देशभक्ति गीतों ने माहौल को जोशीला बना दिया। समारोह की खास बात रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति, जिसने भारतीय सेना को समर्पित एक भावनात्मक संदेश दिया। स्टेडियम में लगे डिजिटल बोर्ड्स पर ‘भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम’, ‘सशस्त्र बलों का सम्मान’ और ‘भारतीय सेना को धन्यवाद’ जैसे संदेश चलते रहे, जिससे दर्शकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
अब सबकी निगाहें इस महामुकाबले पर हैं – क्या श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिला पाएंगे या रजत पाटीदार आरसीबी को इतिहास रचवाएंगे? जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा।