Adorat Lasudia murder case: इंदौर लसूडिया हत्याकांड और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा

0
21

Adorat Lasudia murder case: इंदौर लसूडिया हत्याकांड और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा

इंदौर के लसूडिया इलाके में हुए भावना सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो नेपाल भागने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान आशू यादव, मुकुल यादव और स्वस्ति राय के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी देशभर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क चला रहे थे।

घटना की रात महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट में सभी आरोपी शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान भावना और मुकुल के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मुकुल ने गुस्से में पिस्तौल निकालकर भावना के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए और सबूत नष्ट करने लगे।

पुलिस ने ग्वालियर बायपास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में 28 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 50 से अधिक बैंक खातों की जानकारी, एटीएम कार्ड और लाखों रुपये के हिसाब-किताब बरामद हुए। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और बड़ी मात्रा में कारतूस भी जब्त कर लिए हैं।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा गेमिंग ऐप के जरिए पूरे भारत में अवैध सट्टेबाजी चला रहे थे। पुलिस अब इस बड़े नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here