भारतीय सामानों ने चीनी उत्पादों को पछाड़ा, दिवाली पर दिल्ली में इतने लाख करोड़ के कारोबार का दावा

0
13
दिवाली पर दिल्ली
भारतीय सामानों ने चीनी उत्पादों को पछाड़ा, दिवाली पर दिल्ली में इतने लाख करोड़ के कारोबार का दावा

Business In Diwali 2024: दिवाली का त्योहार उपहारों के लेनदेन, घर और जरूरत के सामानों की खरीददारी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है. दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करते हैं. ऐसे में दिवाली पर हर साल कारोबार को बढ़ावा मिलता है. इस साल भी दिवाली पर बड़े पैमाने पर कारोबार की उम्मीद की जा रही है.

दिवाली का त्योहारी सीजन इस बार व्यापारियों के लिए बड़े अवसर लेकर आया है. चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के अनुसार,  दिल्ली में दिवाली के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है, जिससे व्यापारियों को वित्तीय संकट से राहत मिलेगी. त्योहारी खरीदारी नवरात्रि से शुरू होकर तुलसी विवाह तक चलेगी.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में 55% की वृद्धि दर्ज

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में 55% की वृद्धि दर्ज की गई, और दिवाली पर ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं. इसके अलावा, लगभग 5 करोड़ उपहारों के आदान-प्रदान से भी बिक्री को बढ़ावा मिलेगा.

CTI ने होटल, मॉल, रेस्टोरेंट्स, मार्केट्स और अन्य व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर अनुमान लगाया है कि 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार संभव है. इस बार खासतौर पर स्वदेशी सामानों की मांग बढ़ी है, जिससे चीनी उत्पादों को तगड़ा झटका लगा है. मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और अन्य उपभोक्ता वस्त्रों में बड़ा व्यापार होने की संभावना है. भागीरथ प्लेस मार्केट में भी भारत निर्मित लाइटिंग का सामान धड़ल्ले से बिक रहा है.  CTI ने सभी से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here