सरिता की मौजूदगी में आप पार्टी वर्करों नें की जमीनी प्रत्याशी उतारने की मांग
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : विधानसभा चुनावों की आहट से सभी पार्टियों में कार्यकर्ताओं नें अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं | इसी कड़ी के तहत रोहताश नगर विधानसभा के तहत रविवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं नें अशोक नगर वार्ड के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक रखी | बैठक सर्व समाज के बैनर के तहत की गई थी | बैठक की अध्यक्षता चन्द्र पाल चौहान नें की | बैठक में पूर्व विधायक सरिता सिंह भी पहुंची | हालांकि
बैठक के कर्ताधर्ता कह रहे हैं उन्हें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते वे बैठक में पहुंच गई | बैठक में वरिष्ठ नेता रामबीर सिंह मलिक,विनोद राणा ,प्रवेश उज्ज्वल,जतन चौधरी,धर्मबीर पांचाल ,अलका शर्मा थैलेश सहित सर्व समाज से ओमपाल सिंह तोमर,राकेश सिरोही,सुनील कुमार,अजय पांचाल,अजय कटारिया,सुषमा राणा अमरेश तोमर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद थे |
मंच का संचालन रामबीर सिंह मलिक नें किया | बैठक में मांग की गई यदि आप पार्टी को चुनाव जीतना है तो किसी जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए | बैठक में कहा गया पश्चमी उत्तर प्रदेश बाहुल्य क्षेत्र में वहीं से समबन्धित प्रत्याशी उतारा जाए | विनोद राणा नें बाकायदा तीन नाम रामबीर मलिक जाट समाज से ,धर्मबीर पांचाल पांचाल समाज से तथा अलका शर्मा ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी के रूप में सुझाये और कहा पार्टी इनमें
से किसी को प्रत्याशी बनती है तो उसके चुनाव के खर्चे का इंतजाम भी कर लेंगें |