पांच प्राथमिकतायें तय की थी सभी की पूरी : मनोज तिवारी
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ), अपने द्वारा तय की गई सभी प्राथमिकताओं के तहत किए है मैंने कई कार्य ऐसा कहना है उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद मनोज तिवारी का। सांसद मनोज तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया जब वे 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे तब उन्होंने खुद अपने आप पांच प्राथमिकताएं तय की थी, पांच ऐसे कार्य जो उन्हें अपने कार्यकाल में करने ही है। पहला कार्य था सिग्नेचर ब्रिज का। सिग्नेचर ब्रिज का काम पिछले 12 वर्षों से लटका पड़ा था, यह कार्य सिर्फ कागजों पर ही हो रहा था लेकिन जमीन पर कुछ नही इसलिए मैंने यह तय किया था की मुझे अपने क्षेत्र के लोगों के लिए सिग्नेचर ब्रिज बनवाना है जो मैंने अपने पहले ही कार्यकाल में बनवा भी दिया था। मेरी दूसरी प्राथमिकता यह थी की मैं अपने नॉर्थ ईस्ट के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलवा सकूं,तीन से चार ऐसी जगह थी जहां बहुत ज्यादा जाम लगता था जैसे शास्त्री पार्क का चौराह जहां कभी कभी लोग दो घंटे जाम में फंसे रहते थे तो जाम की इस समस्या से लोगों को निजात दिलवाने के लिए मैंने वहां एक एम्स जैसा चौराहा बनवा दिया और उस जगह को जीरो सिग्नल कर दिया। जाम का दूसरा प्वाइंट था
सीलमपुर का फ्लाईओवर जो सिंगल लेन का था उसको भी डबल लेन करने का प्लान था जो मैंने कर भी दिया। तीसरा जाम का प्वाइंट था शास्त्री पार्क सेअक्षरधाम जाने वाली रोड या शास्त्री पार्क से पुस्ता होते हुए करावल नगर जाने वाली रोड, जाम की इस समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ी योजना केतहत नितिन गडकरी जी के सहयोग से और प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से एक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया जो बहुत ही जल्द पूरा भी होने वाला है। मनोज तिवारी ने आगे बताया की जब मैं सांसद बना तो हमारे क्षेत्र में एक भी सेंट्रल स्कूल नहीं था तो सेंट्रल स्कूल बनवाने की प्राथमिकता के तहत एक सेंट्रल स्कूल की बिल्डिंग तो अगले महीने पूरी हो जाएगी और एक सेंट्रल स्कूल खजुरी में और एक बुराड़ी में बनना शुरू हो जाएगा। मनोज तिवारी ने आगे बताया की मेरे क्षेत्र में मेट्रो नही आती थी, मेट्रो के स्टेशन काफी दूरी पर थे जिसके तहत मैंने शिव विहार को मेट्रो से जोड़ा और अब मौजपुर होते हुए मेट्रो और भी अन्य जगह जुड़ेगी। मनोजतिवारी ने आगे बताया की अपने क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने 13 करोड़ रुपए के फंड से सीसीटीवी लगवाए। जब हमने मनोज तिवारी से पूछा की दिल्ली की सत्ता पर तो आम आदमी पार्टी काबिज है तो उन्हें कार्य करने में किन किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने बताया की जल बोर्ड के अधिकारी हमसे मिलते नहीं, बात नही करते, पीडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी हमसे नहीं मिलते। मनोज तिवारी ने आगे कहा की दिक्कतें जितनी भी सामने आए लेकिन मैं जनता के लिए कार्य करता रहूंगा।