एग्जिट पोल परोस रहे हैं झूठ ,बनेगी आप की सरकार : अरुण तोमर

0
4
अरुण तोमर
एग्जिट पोल परोस रहे हैं झूठ ,बनेगी आप की सरकार : अरुण तोमर

एग्जिट पोल परोस रहे हैं झूठ ,बनेगी आप की सरकार : अरुण तोमर

नई दिल्ली ( सी.पी.एन. न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में आठ फरवरी को आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है | यह कहना है घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व संगठन मंत्री अरुण तोमर का | अरुण तोमर कहते है विभिन्न न्यूज चैनलों नें एग्जिट पोल के नाम पर केवल और केवल झूठ परोसी है | अरुण तोमर कहते हैं दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी की नीतियों तथा गारंटियो पर भरोसा है और लोगो नें दिल खोलकर दिल्ली भर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन किया है |

अरुण तोमर कहते हैं एग्जिट पोल पिछले कई चुनावों में फर्जी साबित हुए है | उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनावों में कई तथाकथित बड़े न्यूज चैनलों नें भाजपा को चार सौ पार बता भाजपा हाईकमान को खुश किया था लेकिन जब चुनाव परिणाम आये तो भाजपा 240 पर सिमिट | और उन एग्जिट पोल की ना केवल भद्द पिट गई थी अपितु उनकी विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान लग गया था | लेकिन वे अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और एक बार फिर से अपनी साख दावं पर लगा दी | अरुण तोमर कहते हैं दिल्ली विधानसभा के पिछले तीनों चुनावों में ये तथाकथित एग्जिट पोल झूठे साबित हुए हैं और इसी तरह आठ फरवरी को जब चुनाव परिणाम आएगें और आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत हांसिल कर एक बार फिर से सरकार बनाएगी फिर से ये एग्जिट पोल बताने वाले बे-नकाब होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here