ईडी तथा सी.बी.आई.का किया जा रहा है गलत इस्तेमाल : शिखा गर्ग

0
524

ईडी तथा सी.बी.आई.का किया जा रहा है गलत इस्तेमाल : शिखा गर्ग

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : केंद्र सरकार ईडी तथा सी.बी.आई.का गलत इस्त्र्माल कर रही है जो भी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार की पोल खोलता है सरकार उसके पीछे ईडी और सी.बी.आई.को लगा देती है | यह कहना है आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद डॉ.सुशील गुप्ता सांसद
प्रतिनिधि शिखा गर्ग का | शिखा गर्ग कहती है जो नेता इनकी बात माँ लेता है या भाजपा में शामिल हो जाता है वह दूध का धुला हो जाता है और उसके सारे गुनाह माफ़ कर उसे सरकार में बड़ा ओहदा दे दिया जाता है | ऐसा एक नहीं भारत की राजनीति में ऐसे कई उदाहरण  है |

शिखा गर्ग  बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहती है  अरविन्द केजरीवाल एकमात्र ऐसे नेता है जो कई साल से मोदी और उनकी सरकार से सीधे लड़ रहे है | जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है कभी उनके मंत्रियों को झूठे मामलों में बंद किया जाता है तो कभी उनके पीछे जांच एजेंसिया लगा दी जाती है | शिखा गर्ग कहती हैं   ‘केज़रीवाल को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है वे कहती हैं केजरीवाल ही नहीं एक एक कर विपक्ष के सब नेता जेल भेजे जाएंगे, आप  के सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालने का मतलब है पार्टी को खत्म करने की कोशिश.’ उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो अगला नंबर इण्डिया गठ्बन्धन  के नेताओं का होगा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here