’65 साल पुरानी बनारसी पटोला साड़ी से 6 महीने में तैयार हुई ड्रेस’, Priyanka Chopra ने अपने विंटेज आउटफिट की गिनाई खूबियां

0
90

अंबानी इवेंट के दूसरे दिन प्रियंका चोपड़ा का लुक था खास, 60 साल पुरानी सिल्क की साड़ी के साथ एक-एक डिटेल कर देगी फैंस को हैरान

डिजाइनर अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने NMACC का हिस्सा बनने के लिए छह महीने से अधिक समय में तैयार की गई 60 साल पुरानी बनारसी साड़ी पहनी थी.

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ भारत में हैं. वहीं हाल ही में वह मुंबई में आयोजित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) गाला का दो दिन हिस्सा बनी थीं, जिसमें पहले दिन वह एक शिमरी आउटफिट में नजर आई तो वहीं दूसरे दिन वह साड़ी को वेस्टर्न लुक देते हुए दिखीं. इन दोनों दिनों के आउटफिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लेकिन क्या आपको पता हैं प्रियंका चोपड़ा के दूसरे दिन पहनी हुई साड़ी 60 साल पुरानी है. जी हैं.. यह हम नहीं बल्कि उनके फैशन डिजाइनर का कहना है. आइए आपको हम बताते हैं पूरी खबर…

60 साल पुरानी बनारसी साड़ी पहनी थी प्रियंका चोपड़ा 

प्रियंका चोपड़ा ने दूसरे दिन एक ब्रोकेड बनारसी रेशम की प्री-ड्रेप्ड साड़ी और एक बस्टियर ब्लाउज पहना था. इसके बारे में बात करते हुए डिजाइनर अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने NMACC का हिस्सा बनने के लिए छह महीने से अधिक समय में तैयार की गई 60 साल पुरानी बनारसी साड़ी पहनी थी. इस बारे में डिटेल से बताते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, NMACC के दूसरे दिन भारतीय शिल्प कौशल को सेलिब्रेट करते हुए हमने प्रियंका के लिए एक कस्टम लुक तैयार किया, जो अभी तक की जर्नी में उनके अस्तित्व और पथ के लिए एक सम्मान को दिखाता है. चांदी के धागों से बनी 60 साल पुरानी बनारसी ब्रोकेड साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया था. इसे यूनिक क्राफ्टेड मटीरियल से बने ज्वेल टोन्ड मोल्डेड बॉडी के साथ ड्रेप और स्ट्रक्चर किया गया था. इतना ही नहीं सिग्नेचर होलोग्राफिक बस्टियर के साथ पेयर किया गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here