फैमिली संग यूनिक तरीके से किया Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे का नाम रिवील, मतलब जान फैंस हुए खुश

0
73

Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने फैमिली संग यूनिक तरीके से किया बेटे का नाम रिवील, मतलब जान फैंस हुए खुश

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने फाइनली लेटेस्ट व्लॉग में अपने न्यू बॉर्न बेटे के नाम का अलग अंदाज में खुलासा कर दिया है. कपल ने बेटे के नाम का मतलब भी बताया है.

टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे के पेरेंट्स बनने के बाद से सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में ये जोड़ी अपने लाड़ले को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए हैं. इन सबके बीच दीपिका और शोएब नेफैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने से लेकर अपने माता-पिता बनने की झलक देने तक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की है.वहीं फाइनली कपल ने अपने ‘छोटू’ का नाम रिवील कर दिया है साथ ही अपने लाड़ले के नाम का मीनिंग भी बताया है.

दीपिका-शोएब ने यूनिक तरीके से किया बेटे का नाम रिवील

वहीं अब न्यू डैड शोएब ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसका टाइटल लिखा है, “हमारे बच्चे का नाम आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं.” वीडियो में दीपिका और शोएब अपने छोटू का नाम यूनिक तरीके से रिवील करते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बेटे के नाम का खुलासा करते हुए पहले सारे घर की लाइट ऑफ कर देते हैं.इसके बाद एक्टर के पिता अपने पोते के नाम का पहला एलईडी लाइट वाला लेटर हाथ में लिए हुए नजर आते हैं. इसके बाद घर के सभी फैमिली मेंबर्स एक-एक कर लेटर दिखाते हैं. लास्ट में पूरी फैमिली एक साथ लिटिल मंचकिन का नाम अनाउंस करती है रूहान. इसके बाद शोएब कहते हैं कि दीपिका को ये नाम पहले से ही बहुत पसंद है और इस नाम को लेकर हम पहले से ही बहुत श्योर थे और ये हमने बहुत पहले से ही सोच रखा था तो इसका ऑफिशियली नाम है रूहान शोएब इब्राहिम.

दीपिका शोएब ने अपने बेटे के नाम का मिनिंग भी बताया

दीपिका शोएब वीडियो में आगे अपने बेटे के नाम का मतलब भी बताते हैं.वे बताते हैं कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है, जिसका मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है. हालांकि कपल ने अपने बेटे की झलक शेयर नहीं की.

दीपिका ने बताया वीडियो में गलती से पहले चला गया था बेटे का नाम

दीपिका और शोएब ये भी बताते हैं कि उनसे वीडियो में पहले बेटे का नाम गलती से रिवील हो गया था. दीपिका बताती हैं कि एडिटिंग के दौरान वे व्लॉग से नाम काटना भूल गई थीं. शोएब कहते हैं कि हम अपने हर मोमेंट अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं और ये तो हमारे बच्चे का नाम था और यहां पर सबा भी नहीं थी इस वजह से हम बेटे का नाम पहले रिवील नहीं कर पाए लेकिन आपने उस क्लिप में वो सुन लिया. जो होता है अच्छे के लिए होता है. अब हम अपने मुंह से आपको बता रहें हैं कि इसका नाम रूहान शोएब इब्राहिम है. इसके बाद दीपिका और शोएब इब्राहिम अपने लाड़ले के पहले सेलिब्रेशन का केक भी कट करते हैं.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में की थी शादी

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को शो ‘ससुराल सिमर का’ के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद लवबर्ड्स ने 22 फरवरी 2018 को भोपाल में शादी की थी. 22 जनवरी, 2023 को ससुराल सिमर का फेम कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. बता दे कि दीपिका की 21 जून इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी और उन्होंने प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया था. उनका बच्चा कुछ हफ्तों तक एनआईसीयू में रहा था. कपल कुछ दिन पहले ही अपने बच्चे को घर पर लाए हैं. तब से शोएब इब्राहिम फैमिली में जश्न का माहौल है.

शोएब-दीपिका प्रोफेशनल फ्रंट

शोएब के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर अपने शो ‘अजूनी’ में बिजी हैं और शो में राजवीर सिंह बग्गा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दीपिका फिलहाल करियर ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं हालांकि एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here