आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हुआ दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, जानें- कितने करोड़ में बिका

0
38

Dilip Kumar का पाली हिल बंगला अब बन गया आलीशान अपार्टमेंट, इतने करोड़ में  बिकी ट्रेजेडी किंग की सी-व्यू बिल्डिंग

 

आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हुआ दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, जानें- कितने करोड़ में बिका

दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल वाला बंगला मोटी रकम में बिक गया है. इस बंगले को एक्टर ने साल 1953 में खरीदा था.

दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल वाले बंगले को ध्वस्त कर एक आलीशान हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में तब्दील किया गया था. वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस इस बंगले में बने ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट को बेच दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने सी-व्यू बिल्डिंग में 172 करोड़ रुपये में ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट खरीदा है.

172 करोड़ में बिका दिलीप कुमार का बंगला

प्राप्त प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेट्स में, अपार्टमेंट इमारत की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैले हैं. और इसका कार्पेट एरियरा 9527 वर्ग फुट है, और इसकी कीमत 155 करोड़ रुपये है. ट्रिपलएक्स 1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट पर बेचा गया, जो इस एरिया सबसे ज्यादा प्रति स्कवायर फुट डील्स में से एक है. लेनदेन के लिए स्टांप शुल्क 9.3 करोड़ रुपये और पंजीकरण शुल्क 30,000 रुपये था

सितंबर 1953 में दिलीप कुमार ने खरीदा था बंगला

2023 में, यह बताया गया था कि ठाणे के अशर ग्रुप ने बंगले के रेनोवेशन की शुरुआत की थी. जिसमें एक शानदार 10-11 मंजिला रेजिडेंशियल एरियार और दिलीप कुमार की याद में एक म्यूजियम भी है. बता दे कि दिग्गज अभिनेता का जुलाई 2021 में निधन हो गया था. कथित तौर पर, दिलीप कुमार ने सितंबर 1953 में अब्दुल लतीफ से बंगला खरीदा था. हालांकि, 1966 में सायरा बानो से शादी के बाद, कुमार कथित तौर पर बंगले से बाहर चले गए और उनके आवास पर रहने लगे.

कानूनी विवाद में भी फंसा था बंगला

बता दें कि दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला कुछ कानूनी विवादों में फंस गया था. परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर कानूनी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उन्होंने संपत्ति पर कब्जा करने के इरादे से ऐसा किया था. हालांकि, 2017 में, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि उन्हें बंगले की चाबियां वापस मिल गई हैं, इस प्रकार विवाद खत्म हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here