मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब हारे या जीते? आ गया नतीजा
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच मुकाबला था. अनिल परब 26 हजार 26 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार ने सफलता हासिल की है. अनिल परब 26 हजार 26 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. मुंबई ग्रेजुएट में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच मुकाबला था.
सरदेसाई ने कहा है कि मतदाताओं ने बीजेपी को खारिज कर दिया है और दोबारा उद्धव ठाकरे पर अपना भरोसा जताया है. विधान परिषद के चार निर्वाचन क्षेत्रों मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के लिए 26 जून को मतदान हुआ था.