अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर लगाई फटकार

0
230
अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर लगाई फटकार
अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर लगाई फटकार

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बाराबंकी में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में तमाम खामियां मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य डॉक्टरों की जम कर लताड़ लगायी। उन्होंने डाक्टरों से ताकीद भी की कि विकल्पहीनता की स्थिति में ही किसी मरीज को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिये रेफर किया जाये। पाठक ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

नाराज मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई

इस दौरान उन्हें जिला अस्पताल में कई तरह की खामियां मिली। इससे नाराज मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा उन्होंने बाह्य रोगी विभाग और आपात चिकित्सा केन्द्र में एक-एक मरीज से बात की और कहा अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो आप हमें तुरंत बताएं आपकी समस्या का निदान तुरंत किया जायेगा। पाठक ने अस्पताल की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पाठक लगातार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here