दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़े डेंगू के मरीज, इससे बचाव को लेकर सफदरगंज के चिकित्सक ने दी ये सलाह 

0
61

दिल्ली में दोगुनी तेजी से बढ़े डेंगू के मरीज, इससे बचाव को लेकर सफदरगंज के चिकित्सक ने दी ये सलाह 

दिल्ली में बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थिति के बाद रोगियों की संख्या बढ़ सकती है. अस्पताल में 5% वार्ड डेंगू ( Dengue) मरीजों के लिए रिजर्व है.

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया मरीजों की संख्या ने इस बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है. बीते जुलाई महीने में लगभग 250 डेंगू मरीजों के आने की पुष्टि हुई, जो बीते साल इसी माह के डेंगू मरीजों की संख्या तुलना में काफी ज्यादा है. दिल्ली की मौजूदा स्थिति को लेकर सफदरगंज के चिकित्सकों का कहना है कि इस समय अस्पतालों में डेंगू मरीजों के आने की संख्या पिछले दिनों की तुलना में दोगुना है. ऐसे में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य रोगों से बचाव के लिए जरूरी उपायों पर अमल करना सभी के लिए जरूरी है. इस मसले पर एबीपी लाइव से बातचीत में दिल्ली सफदरगंज अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश नागर के सुझाव सभी के लिए गौर करने लायक है.

सफदरगंज में डेंगू, मलेरिया मरीजों के आने की स्थिति क्या है?

दिल्ली सफदरगंज अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश नागर के मुताबिक मौजूदा समय में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दोगुना डेंगू और मलेरिया मरीजों के आने की संख्या है. इससे पहले भी अंदाजा लगाया गया था कि दिल्ली में बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थिति के बाद रोगियों की संख्या बढ़ सकती है. अस्पताल में 5% वार्ड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व है. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य व्यवस्थाएं हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है. ऐसे में लोगों को भी बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. लोगों को चाहिए कि संक्रमण से बचने के लिए हर संभव उपाय अपनाने पर जोर दें.

डेंगू मलेरिया से कैसे करें बचाव, क्या त्वचा रोगियों की भी बढ़ी संख्या? 

इसके जवाब में डॉ. मुकेश नागर ने बताया कि बारिश के मौसम में कई जगहों पर जलभराव की वजह से लोगों को संक्रमित करने वाले मच्छर पनपते हैं. ऐसे में हमें ध्यान देने की आवश्यकता है कि हम जहां रहते हैं और अपना नियमित कामकाज करते हैं, वहां किसी भी प्रकार का पानी इकट्ठा ना हो. बहुत आवश्यक है कि हम अपने पूरे शरीर पर ढके हुए कपड़े को पहनें. बाहर के खानपान से पूरी तरह परहेज करते हुए उबले हुए पानी का सेवन करें, जो स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर होगा. इसके अलावा, स्वास्थ संबंधित समस्या, बुखार व अन्य ऐसे लक्षण पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें और चिकित्सक की सलाह पर डेंगू मलेरिया का जांच कराने में देरी ना करें. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के समय स्किन समस्या काफी देखी जा रही थी लेकिन मौजूदा हालात में स्थिति काफी हद तक सामान्य है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here