Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना का धन्यवाद किया है. उन्होंने रंगपुरी पहाड़ी इलाके में जन समस्याओं की तरफ दिल्ली सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि एलजी की बताई गई कमियां दूर की जाएंगी. उन्होंने कहा, “मुझे याद है वह नांगलोई-मुडंका रोड पर गए थे. वहां पर सड़क बननी शुरू हो गई है. थोड़े दिन के अंदर सीएम आतिशी उद्घाटन भी करेंगी. आज जो उन्होंने बताया है, उसकी भी सफाई कराएंगे.” उन्होंने कहा कि एलजी हमारी कमियां बताएं, हम दूर करेंगे.
उधर, सीएम आतिशी ने रविवार को रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना. लोगों ने इलाके में साफ़-सफ़ाई, नालियों के ओवरफ्लो, सड़कों की समस्या से अवगत करवाया. सीएम आतिशी ने मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बता दें कि एलजी ने शनिवार को रंगपुरी पहाड़ी का दौरा कर समस्याओं के बारे में ट्वीट किया था. मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया.
सीएम और अरविंद केजरीवाल ने किया उपराज्यपाल का धन्यवाद
उन्होंने कहा कि एलजी दिल्ली की समस्या को बताएं, हम ठीक करवाएंगे. एलजी ने मुंडका इलाके की न्यू रोहतक रोड से अवगत कराया था. मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि न्यू रोहतक रोड बिल्कुल टूटी-फूटी हालत में थी, उसमें एक तरफ की सड़क बन गई है. ग्रैप 4 हटते ही दूसरे हिस्से की भी सड़क बन जाएगी. डेढ़ सौ करोड़ की लागत से नया ड्रेनेज सिस्टम बन रहा है.” उन्होंने कहा कि रंगपुरी पहाड़ी के लोगों ने साफ-सफाई और नालियों की समस्याएं बताई हैं. मेरा वादा है कि साफ-सफाई और नालों की समस्या एक हफ्ते में दूर हो जाएगी. सड़क और बिजली की समस्या का भी आने वाले कुछ दिनों में समाधान हो जाएगा.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मेरी और आप सरकार समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदार है. आप सरकार अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हमेशा खड़ी रहेगी. इसीलिए सभी दिल्ली वासियों को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भरोसा है. सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि रंगपुरी पहाड़ी इलाके के लोगों से मुलाकात कर समस्याओं को जाना.