Delhi: रघुवीर नगर में सुलभ शौचालय का उद्घाटन, अवैध गतिविधियों पर मंत्री सिरसा का सख्त संदेश
दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके की झुग्गी बस्तियों में रह रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को यहां नए सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री सिरसा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। सिरसा ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अब सम्मान के साथ शौचालय जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह कदम स्वच्छता को बढ़ावा देने और झुग्गीवासियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के मकसद से उठाया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिरसा ने इलाके में अवैध गतिविधियों पर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से चल रहे ढाबों को बंद करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों ने स्वेच्छा से अपने ढाबे बंद कर दिए हैं और इलाके से चले गए हैं। सिरसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अब भी गैरकानूनी धंधों में लिप्त हैं, उनके लिए अब बुरे दिन शुरू हो गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि देश में अब सभी को कानून का पालन करते हुए रहना होगा और गैरकानूनी काम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री सिरसा की इस पहल को इलाके के लोगों ने सराहा और शौचालय की सुविधा मिलने पर राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि सरकार इसी तरह उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए और भी ठोस कदम उठाएगी।