Delhi Fire: दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गी में आग, तीन मजदूरों की मौत
आनंद विहार इलाके के मंगलम रोड पर स्थित झुग्गी में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी मजदूर आईजीएल कंपनी के लिए ठेके पर काम कर रहे थे और अस्थायी टेंट में रह रहे थे। हादसा 11 मार्च को रात 2:42 बजे हुआ, जब आग तेजी से फैल गई और मजदूर बाहर नहीं निकल सके। श्याम सिंह और कांता प्रसाद (जो सगे भाई थे) औरैया के नवादा गांव के निवासी थे, जबकि तीसरा मृतक बांदा जिले का रहने वाला था। गाजियाबाद का नितिन इस हादसे में बच गया।
यह झुग्गी डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बनी थी और लकड़ी के प्लाईबोर्ड से बनाई गई थी। झुग्गी में रसोई और अन्य सामान था। यहां बिजली नहीं थी, इसलिए रात में रोशनी के लिए डिबिया जलाई जाती थी। मजदूर कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे और सुरक्षा के लिए टेंट के दरवाजे पर ताला लगा देते थे। सीएम रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचीं और हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।