खड्गे की जनसभा के लिए पूरी ताकत झोंकी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली नें
मौसम नें साथ दिया तो जुटेगी अपार भीड़
पहली बार जमीनी स्तर पर हो रही है तैयारी
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,तीन फरवरी को पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे की जनसभा है | श्री खड्गे उस दिन राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुवात करेंगे | खड्गे की दिल्ली में यह पहली जनसभा होगी लिहाजा दिल्ली कांग्रेस नें इस जनसभा को कामयाब बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हुई |
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली नें इस जनसभा की कामयाबी के लिए पूरी कमान खुद संभाल रखी है | तीन दशक से हम दिल्ली कांग्रेस की गतिविधियों को बारीकी से देखते आये हैं और पचासों जनसभाएं देखीं हैं ,उनकी तैयारी होती देखी है | लेकिन जिस स्तर पर इस बार जनसभा की तैयारी की जा रही है पहले इतनी मुस्तैदी कभी नहीं देखने को मिली कि प्रदेश अध्यक्ष जनसभा की कामयाबी के लिए सौ से ज्यादा सभाएं लें | प्रदेश स्तर पर ही दो दर्जन
से अधिक सभाएं श्री लवली ले चुके हैं युवा कांग्रेस हो या सेवादल अथवा विभिन्न प्रकोष्ठ सभी की मीटिंग्स लवली ले चुके हैं | इतना ही नहीं पहले संसदीय क्षेत्रों के हिसाब से ,फिर जिला स्तर पर श्री लवली स्वयं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठके लें जिम्मेवारी सौंप चुके है |
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत तो प्रदेश अध्यक्ष श्री लवली नें तो विधानसभा स्तर पर भी बैठके ली हैं | और ऐसा भी पहली बार हो रहा है कि विधानसभा ,तथा जिला स्तर पर श्री लवली नें पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये हैं जो लगातार उन्हें जमीनी तैयारी से अवगत कर रहे हैं | एक रणनीति के तहत इस जनसभा के चलते ही श्री लवली नें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की सूची घोषित नहीं की | बाकायदा यह कहा गया है हमेशा की तरह जो ब्लाक अध्यक्ष लापरवाही बरतते रहे हैं इस बार उनके लिए माफ़ी नहीं होगी और यदि किसी भी पर्यवेक्षक नें अपनी रिपोर्ट में लापरवाही बरतने का जिक्र किया तो उसे दुबारा से ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं दी जायेगी |
लिहाजा अभी तक जो ब्लाक अध्यक्ष केवल वीडियो बनाकर इधर उधर से भेज देते थे उनपर ये पर्यवेक्षक नजर रखेगें | और जो लोग जनसभा की कामयाबी के लिए काम करते पाए जायेगें ब्लाक अध्यक्ष उन्हें ही बनाया जाएगा | लिहाजा वर्तमान ब्लाकअध्यक्ष और जो बनना चाहते हैं सभी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करने में जुटे है | कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है अरविन्द्र सिंह लवली नें अपनी सूझबूझ से दिल्ली में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सक्रिय कर दिया है और यदि यह सक्रियता इसी तरह जारी रही तो यह रणनीति विपक्ष पर भारी पड़ सकती है |