पहली बार पंजाब विकास की बुलंदियों को छू रहा : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 80 नए मोहल्ला क्लीनिकों का शुभारंभ किया, कहा- मुझे भी यकीन नहीं था कि पंजाब में इतनी तेजी के साथ काम होने लगेंगे।
पंजाब में 80 नए मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की गई. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ”नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं. पंजाब में अब तक 500 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे थे. पंजाब में यह क्लीनिक बेहद लोकप्रिय हैं. लोगों को बहुत सहूलियत मिल रही है. डॉक्टर मुफ्त है, इलाज मुफ्त है, दवाईयां मुफ्त हैं, टेस्ट मुफ्त हैं. सारा इलाज मुफ्त है. साफ-सुधरा एयरकंडीशन मोहल्ला क्लीनिक है. ऐसा दिखता नहीं कि कोई सरकारी महकमा है.”
उन्होंने कहा कि, ”इस तरह का इलाज पंजाब की जनता ने कभी देखा नहीं था. सवा-डेढ़ साल पहले पंजाब के कोने-कोने में मैं और सरदार भगवंत मान सिंह वोट मांगने जाते थे, हम यह सारे वादे किया करते थे. हम यह कहते थे कि हमारी सरकार बनेगी तो हम आपका पूरा इलाज मुफ्त कर देंगे, हम आपकी शिक्षा अच्छी कर देंगे, स्कूल अच्छे बनाएंगे, बिजली मुफ्त करेंगे. लोगों ने सुना तो था कि दिल्ली में इन लोगों ने किया है. लेकिन लोगों के मन में फिर भी था कि कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे. पर लोगों ने सोचा इनको भी एक मौका देकर देखते हैं.”
पंजाब में 580 मोहल्ला क्लीनिक एक साल के अंदर बन गए
केजरीवाल ने कहा कि, ”उस समय हम बार-बार कहते थे कि हमारी पार्टी ईमानदार पार्टी है. हम कहते थे एक-एक वादा निभाएंगे. जब एक साल पहले हमारी सरकार बनी, मुझे भी यकीन नहीं था कि इतनी तेजी के साथ काम होने लगेंगे. सारी पार्टियों ने 75 सालों से पंजाब को लूटा था. पंजाब में बहुत घोटाले किए गए. हर सेक्टर में माफिया ही माफिया थे. इन सारी चीजों को ठीक करने में टाइम तो लगता है. दिल्ली में हम को 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाने में पांच साल लग गए. पंजाब में 580 मोहल्ला क्लीनिक एक साल के अंदर बन गए.”
उन्होंने कहा कि, ”मैं पंजाब में हर बार कोई नई चीज का उद्घाटन करने के लिए आता हूं. मुझे अच्छा लग रहा है कि इतनी तेजी के साथ आज पंजाब की तरक्की हो रही है. पंजाब के लोगों ने 75 साल तक सिर्फ लूट, चोरी और डकैती देखी थी. पहली बार पंजाब विकास की बुलंदियों को छू रहा है. जब आप अच्छा काम करते हो तो उसकी खुशबू चारों तरफ फैलती है. दिल्ली में जब हमने अच्छा काम किया तो उसकी खुशबू फैली और पंजाब तक पहुंची. पंजाब के लोगों ने हमारी सरकार बना दी. अब पंजाब के अच्छे कामों की खुशबू चारों तरफ फैल रही है.”
उन्होंने कहा कि, ”पहले हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त की, अब पंजाब में भी कर दी. अब लोगों को लगता है कि बिजली तो हर जगह मुफ्त हो सकती है. वादा किया था, एक साल के अंदर बिजली मुफ्त कर दी.” उन्होंने कहा कि 29 हजार सरकारी नौकरियां दे दीं.
पंजाब के 87 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, ”राज्य में बिजली के बिल जीरो हो गए हैं. राज्य में 87 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है. पहली बार बिजली सब्सिडी का पैसा वापस किया गया है.”
उन्होंने कहा कि, ”पहले बिजली कटौती होती थी. उद्योगों से कहा जाता था कि हफ्ते में दो दिन फैक्ट्रियां बंद रखो. न तो उद्योगों को न खेतों के लिए बिजली पूरी मिलती थी. अब न घरों में, न खेतों में बिजली कटौती हो रही है और न फैक्ट्रियों को समस्या हो रही है. बिजली बोर्ड में बहुत सारे सुधार किए गए हैं.”
मान ने कहा कि, ”कोयले की खदान जो 2015 से बंद थी, फिर से चलाई जा रही है. वह जानबूझकर बंद की गई थी ताकि दूसरी जगह से कोयला लाने पर हिस्सा लिया जाए. पहले अखबारों में हैडलाइन होती थी कि फलाने थर्मल प्लांट में इतने दिन का कोयला बचा. अब ऐसी खबरें नहीं आ रहीं. आज हमारे पास 37 दिन का कोयला है.”
दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों से अच्छी
उन्होंने कहा कि, ”अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के बारे में सोचा था.” उन्होंने कहा कि, ”रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार विरोधी लहर उठी थी जो आज काफिला बनी. दिल्ली के लोगों ने यकीन किया तो सबसे पहले लोगों के इलाज और एजुकेशन पर ध्यान दिया गया. दिल्ली के अस्पतालों का बुरा हाल था. स्कूलों का और भी बुरा हाल था. अफसर कहते थे कि 90 प्रतिशत खराब स्कूलों को बंद ही कर दो. लेकिन उन्होंने कहा कि, नहीं, हम ठीक करेंगे.”
मान ने कहा कि, ”आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों से अच्छी है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 99.7 प्रतिशत आ रहा है. अब लाखों बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. नीयत साफ हो तो सब कुछ हो जाता है.”