पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हुआ गैंगस्टर दीपक टीनू राजस्थान से गिरफ्तार

0
145

जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक टीनू विदेश भाग गया है। पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर एयरपोर्ट का रिकार्ड चेक कर रही थी पिछले दिनों कहां कहां से कौन कौर विदेश गया। टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में नामजद है।

उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल की 5 टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। टीनू से स्पेशल सेल ने 5 हैंड ग्रेनेड और 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद किए। दीपक टीनू सीआईए इंचार्ज की कस्टडी से फरार हो गया था। उसे मानसा सीआईए के इंचार्ज प्रितपाल के आवास पर कस्टडी में रखा गया था, जहां से वह भाग निकला था। प्रितपाल उसे उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए लेकर गया था, जहां वह उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था।

आपको बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इन वर्षों में वह हरियाणा में खौफ का पर्याय बन चुका है। उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में टीनू हरियाणा के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, रंगदारी समेत आर्म्स एक्ट के 32 केस दर्ज हैं। नवंबर 2017 में भिवानी के चिड़ियाघर मोड़ स्थित एक जिमखाना में बंटी मास्टर की गोली मारकर हत्या की वारदात को भी टीनू ने दोस्त संपत नेहरा के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक 2 अक्टूबर को मानसा CIA इंचार्ज दीपक टीनू को रात करीब 11 बजे मानसा से 25 KM दूर झुनीर लेकर आए थे। उसे प्राइवेट गाड़ी में लाया गया। जो ब्रेजा बताई जा रही है। टीनू के साथ सिर्फ CIA इंचार्ज था। कोई दूसरा पुलिस कर्मचारी या सिक्योरिटी नहीं थी। यही नहीं, टीनू को हथकड़ी तक नहीं लगाई गई। इस दौरान वह रात 11 बजे फरार हो गया। टीनू को रिमांड पर लेने के बाद हवालात की बजाय होटल में रखा जा रहा था। यहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्रांच के ऊपर गेस्ट हाउस नुमा होटल बना हुआ है। यहीं टीनू को लाया गया था, जहां से वह फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here