बिहार के समस्तीपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर में रस्सी से लटके मिले हैं. प्रथम दृष्यता मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार पर काफी कर्ज हो चुका था और परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हालत में पहुंच चुकी थी, जिसकी वजह से पूरे परिवार ने ऐसा कदम उठा लिया. मृतकों में घर के मालिक, उसकी पत्नी, दो बेटे और मां शामिल हैं।
घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी
दिल्ली के बुराड़ी जैसे कांड का दोहराव समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना इलाके में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, एक पूरे परिवार ने सामूहित आत्महत्या कर ली है, जिसमें 5 की मौत हो गई. खुदकुशी करने वालों में मनोज झा, उनकी पत्नी, मनोज झा की मां और 2 पुत्र शामिल है. घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडेय समेत विद्यापतिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।