यूपी उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, लखनऊ पूर्वी सीट से इस नेता को दिया टिकट
यूपी उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, लखनऊ पूर्वी सीट से इस नेता को दिया टिकट.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पूर्वी लखनऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व पार्षद मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. यह जानकारी कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 173-लखनऊ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मुकेश सिंह चौहान की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.