स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम के घुटने की हुई सर्जरी, कोच ने दी जानकारी

0
115

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज भारत की एमसी मैरीकॉम के बाएं घुटने की सर्जरी हुई। जून में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल के दौरान 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले के शुरुआती मिनटों में ही मैरीकॉम का घुटना मुड़ने के कारण चोटिल हो गया था। यह सर्जरी मुंबई के अस्पताल में की गई। मैरीकॉम के कोच छोटे लाल यादव ने कहा, ‘मैरीकॉम के घुटने में चोट थी जिसके लिए मंगलवार को मुंबई में उनकी सर्जरी हुई।’ चोट के कारण 39 साल की मैरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाईं थी जहां वह 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थी। मैरीकॉम ने पिछला टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के रूप में खेला था जहां वह प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी। भारत की सबसे सफल मुक्केबाज मैरीकॉम ने राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान लगाने के लिए विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here