भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली जिला करोल बाग ने किया निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
28
भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ
भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली जिला करोल बाग ने किया निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली जिला करोल बाग ने किया निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली जिला करोल बाग ने राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पदम सिंह मार्ग, रैगर पूरा, करोल बाग, में निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया I प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए श्रीराम अटल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सानिध्य में और बामर लॉरी एन्ड कंपनी लिमिटेड व कर्तव्य जनहित फाउंडेशन के सहयोग से कैंसर जांच शिविर में कैंसर से संबंधित मैमोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, पीएसए, सीए-125, पेप स्मीयर, सीबीसी तथा कैंसर रोग से संबंधित अन्य जांच की गई I

राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश जिला करोल बाग द्वारा सुरेन्द्र पाल रातावाल के कार्यालय रैगर पूरा में कैंसर जांच कैम्प का आयोजन किया गया! आयोजन के लिए सांसद योगेंद्र चंदोलिया सुरेन्द्र पाल रातावाल (पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार), सीए श्रीराम अटल प्रदेश संयोजक राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश, विजय दत्त शर्मा , सोना कुमारी , क्रांति रातावाल, लक्ष्मी शेरसिया, वेद प्रकाश बैरवा का और सभी सहयोगी साथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया I

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ करोल बाग जिला संयोजक प्रदीप मोहन चंदोलिया ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, बामर लोरी एन्ड क़. लिमिटेड, कर्तव्य जनहित फाउंडेशन और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here