‘सदन में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि…’, संजय सिंह का आरोप

0
55

सदन से ही जेल भेज दीजिए… राज्‍यसभा में दूसरी तरफ से आई ऐसी आवाजें, बिफर गए संजय  सिंह - News18 हिंदी

 

‘सदन में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि…’, संजय सिंह का आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. जेल जाने से कौन डरता है. सदन से ही जेल में भेज दीजिए.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसदों ने उन्हें सदन में जेल में भेजने की धमकी दी. सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आप सांसद ने कहा कि वो पिछड़ों के हक में बोलते रहेंगे, चाहे उन्हें फांसी ही क्यों न दे दी जाए.

संजय सिंह ने कहा, “इस सदन की कार्यवाही के बारे में सत्ता पक्ष के लोग और विपक्ष के लोग ट्वीट करते हैं…हमारे एक साथी ने यहां पर ओबीसी आरक्षण जनसंख्या के आधार पर दिया जाए उस बहस में हिस्सा ले रहे थे…हम धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. आप जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. उधर से कह रहे हैं कि इनको जेल में भेजा जाएगा…जेल से कौन डरता है. सदन से जेल भेज दीजिए…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here