बार एसोसिएशन में चुनाव जीतने पर अवध प्रताप सिंह का किया गया अभिनन्दन : सगीर हसन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कड़कड़डूमा कोर्ट शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव में नवनिर्वाचित एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर अवध प्रताप सिंह एडवोकेट को सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम सगीर हसन के नेत्एरत्कव में न्यू मोडर्न शाहदरा में किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर जगतपाल सिंह ने की मंच का संचालन मंडोली रोड मार्केट एसोसिएशन के संगठन मंत्री मुकेश पाचाल ने किया |
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी भारद्वाज,प्रधानाचार्य जेएस कटारिया ,एस एस भसीन, सुनील कुमार ठाकुर, लेखराज सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आकाश शर्मा, अमित कुमार वर्मा, योगेंद्र कुमार, शिवम तोमर, सुचेता सिंह, सीमा सिंह, विक्की , धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार ,चंद्र प्रकाश ,तरुण कुमार ,अशोक कुमार ,आकाश कुमार, सगीर हसन के अलावा अन्यगणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे |
अश्वनी भारद्वाज ने कहा अवध प्रताप सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं अवध प्रताप एक बड़े ही होनहार एडवोकेट है और हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आगे चलकर यह और भी बड़ा चुनाव लड़े समाज सेवा में हमेशा लगे रहे | इस अवसर पर से भसीन ने भी अपने विचार रखें बधाई एवं शुभकामनाएं दी सागीर हसन ने अपने आवास पर यह कार्यक्रम बड़े ही भव्य एवं धूमधाम से मनाया गया और जलपान की सुंदर व्यवस्था की इस अवसर पर अवध प्रताप सिंह का फूल मालाओं एवं पगड़ी पहनकर के सम्मान किया गया | इस मौके पर अव्धप्र्ताप सिंह नें सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे टीम भावना से सभी को साथ लेकर चलेगें |