कश्मीरी पंडित की हत्या पर अनुपम खेर ने कहा- पिछले 30 वर्षों से ये सब हो रहा है

0
122

बॉलीवुड के शानदार एक्टर अनुपम खेर उन कलाकारों में से एक हैं, जो अक्सर समाज से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपने विचार सबके सामने रखते हैं। अनुपम खेर अपनी बेबाकी अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर हैं। अनुपम खेर ने एक बार फिर सबके सामने जम्मू-कश्मीर शोपियां इलाके में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने विचार रखे हैं। दरअसल, राज्य में आतंकवादियों ने आम जन पर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर फाइल्स में हमने सच दिखाया। कुछ लोगों को ऐसा लग रहा था कि इसमें प्रोपेगेंडा दिखाया गया। उन्होंने कहा कि “शर्मनाक है कि आज भी कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार जारी है। वे अपनों को भी मार रहे हैं। वे भारत के साथ खड़े होने वाले सभी लोगों को मार रहे हैं। यह पिछले 30 वर्षों से हो रहा है। आप इसकी जितनी निंदा करेंगे, उतना ही कम होगा। हमें इस मानसिकता को बदलना होगा। ये सब बहुत पहले से होता आ रहा है लेकिन अब इसे पूरी तरह से रोकना होगा। आपको बता दे की जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने आम लोगों पर गोलीबारी की। इस हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक दोनों भाई उस सेब के बाग में एक साथ काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here