स्क्विड गेम के फाइनल सीजन 3 की घोषणा, जल्द शुरू होगा खतरनाक खेलों के शौकीनों का खूनी खेल
नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित सीरीज स्क्विड गेम के सीजन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. मेकर्स ने इसके सीजन 2 के साथ-साथ तीसरे सीजन के लिए भी घोषणा कर दी है.
नेटफ्लिक्स की सुपहिट ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम के अगले सीजन का लोगों को काफी समय से इंतजार है. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इस सुपरहिट कोरियन सीरीज के अगले सीजन का एलान कर दिया गया है. पूरे तीन साल के बाद इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होगा. इसके साथ ही शो के तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है. मेकर्स ने स्क्विड गेम सीजन 2 की रिलीज डेट का एलान करते हुए इसका एक टीजर भी शेयर किया है. अब खूनी गुड़िया के खूनी खेल का इंतजार कर रहे लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ चुका है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कब यह दोनों सीजन रिलीज होंगे.
कब रिलीज होगा स्क्विड गेम 2
सबसे पहले स्क्विड गेम 2 की बात करते हैं. इस शो का टीजर एकदम खतरनाक है. टीजर में कंटेस्टेंट का एक ग्रुप एक डेडली गेम खेलता नजर आ रहा है. इसके साथ ही रेड और ब्लैक क्लैड वर्कर्स खड़े नजर आ रहे हैं और रनिंग ट्रैक पर मरने वालों को देख रहे हैं. टीजर में हेड पूछते देख रहे हैं कि सीरीज 2 को आने में पूरे तीन साल लगे हैं, क्या आप इसके लिए तैयार हैं? स्क्विड गेम के दूसरे सीजन में जुंग जे के कैरेक्टर सियोंग जी हुन भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि वह शो के फाइनल सीजन में भी नजर आएंगे. बता दें कि स्क्विड गेम 2, 26 दिसंबर 2024 को रिलीज होगा.
स्क्विड गेम 3 का भी एलान
शो के निर्माताओं ने स्क्विड गेम के दूसरे सीजन के साथ तीसरे सीजन का भी एलान कर दिया है. यह शो साल 2025 में रिलीज होगा. बता दें कि तीसरा सीजन इस शो का फाइनल होगा. इसके बाद कोई भी सीजन रिलीज नहीं किया जाएगा. शेयर किए गए टीजर वीडियो के कैप्शन में लिखा है, असली खेल शुरू होता है. स्क्विड गेम 2 जो 26 दिसंबर को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर. लास्ट सीजन 2025 को आ रहा है. स्क्विड गेम के दूसरे सीजन से अभिनेता ली जंग जे की पहली झलक भी सामने आ गई है.
शो के लिए लीड एक्टर ने जीता था एमी अवॉर्ड
स्क्विड गेम की बात करें तो यह एक थ्रिलर शो है, और इसमें मौत का खेल दिखाया जाता है. इस शो के लिए सीरीज के लीड एक्टर ली जुंग जे को एमी अवॉर्ड भी मिल चुका है. कुछ दिनों पहले इस शो के कुछ किरदारों की झलक देखने को मिली थी, जिसके बाद फैंस में सीरीज को लेकर उत्साह बढ़ गया था. फोटोज में जुंग-जे, ली ब्युंग-हुन और गोंग यू की फोटोज थीं. उसके साथ कैप्शन लिखा था, प्लेयर 456 इस साल रिलीज होने वाले स्क्विड गेम सीजन 2 में कुछ भी करने के लिए तैयार है.