विजय देवरकोंडा संग काम करने में ‘अनकंफर्टेबल’ थीं अनन्या पांडे, फिर पापा चंकी पांडे ने लिया था ये फैसला

0
4
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा संग काम करने में 'अनकंफर्टेबल' थीं अनन्या पांडे, फिर पापा चंकी पांडे ने लिया था ये फैसला

Chunky Panday On Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ में काम किया था. 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब अनन्या के पिता चंकी पांडे ने खुलासा किया है कि ‘लाइगर’ को लेकर एक्ट्रेस ने उनसे कहा था कि वे इसके लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि चंकी ने ही उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें ये फिल्म करनी चाहिए.

मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने खुलासा किया कि ‘लाइगर’ के बाद से उन्होंने अनन्या पांडे को सलाह देनी बंद कर दी. उन्होंने बेटी की सीरीज ‘कॉल मी बे’ को लेकर भी बात की और खुद को पुरानी सोच वाला बताया.

Liger Movie Review: Film One Man Show, All About Vijay Deverakonda

‘वो अनकंफर्टेबल थी’
चंकी पांडे ने ‘लाइगर’ को लेकर कहा कि अनन्या पांडे विजय देवरकोंडा की फिल्म में काम करने में अनकंफर्टेबल थीं. उन्होंने कहा- ‘जब उसने मुझसे पूछा कि क्या उसे ये फिल्म करनी चाहिए, तो वो सोच रही थी कि वो इसके लिए बहुत छोटी है. उसने कहा कि पापा, मैं ऐसा करने के लिए बहुत छोटी हूं. मैंने कहा था कि आप ये करे. ये एक कमर्शियल फिल्म है, एक बड़ी फिल्म है लेकिन शायद वो सही थी. वो इसे करने के लिए बहुत छोटी थी. वो अनकंफर्टेबल थी. उसने कहा कि शायद मैं इसके लिए बहुत छोटा हूं. वो तब उलझन में थी.’

Liger Movie Review: Film One Man Show, All About Vijay Deverakonda

‘कॉल मी बे’ के लिए मना कर देते चंकी पांडे
चंकी पांडे ने आगे ये भी बताया कि ‘लाइगर’ के बाद से उन्होंने अनन्या पांडे पर फिल्में करने के लिए प्रेशर नहीं डाला. उन्होंने कहा- ‘उस दिन के बाद, मैंने उस पर कभी कोई दबाव नहीं डाला. शायद मैं गलत था. मैं पुराने स्कूल का हूं. मैं और कुछ नहीं जानता. अगर उसने मुझसे पूछा होता कि पापा, क्या मुझे बे करना चाहिए? तो मैंने मना कर दिया होता.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here