Amritsar Bomb Blast: अमृतसर को दहलाने की साजिश नाकाम, बम रखने वाले की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़े विस्फोट से सनसनी फैल गई। मजीठा रोड बायपास के पास सुबह 9:30 बजे हुए इस धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। धमाका इतना शक्तिशाली था कि मृतक के दोनों हाथ और कलाइयों से ऊपर तक उड़ गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह व्यक्ति खुद बम लेकर आया था और किसी स्थान पर उसे प्लांट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन विस्फोट उसी के हाथ में हो गया।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई। बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि विस्फोट के कारण और स्रोत की पुष्टि हो सके।
इस मामले में अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मनिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस विस्फोट को किसी आतंकी संगठन की साजिश माना जा रहा है। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर थी और उससे पूछताछ की जा रही थी, लेकिन अब उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस का मानना है कि वह किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य था और बम प्लांट करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने भी पुष्टि की कि मृतक संभवतः एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति बब्बर खालसा या किसी अन्य संगठन का सदस्य हो सकता है और वह विस्फोटकों की खेप लेने आया था। इस घटना को ISI और बब्बर खालसा की पंजाब में सक्रियता के संदर्भ में भी देखा जा रहा है।
हालांकि, इस घटना को लेकर एक और एंगल भी सामने आया है। पुलिस को संदेह है कि मृतक व्यक्ति एक कबाड़ व्यापारी हो सकता है और हो सकता है कि वह कबाड़ में मिले पुराने बम को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह बम फट गया। इस संबंध में अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है और पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है।
धमाके के बाद बायपास क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आस-पास के इलाकों की भी सघन तलाशी ली जा रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञ बम के प्रकार और उसकी संरचना की जांच कर रहे हैं।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और पंजाब में पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। इस विस्फोट ने एक बार फिर से राज्य में सक्रिय आतंकी संगठनों की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से यह कहा जा सकेगा कि धमाका जानबूझकर करवाया गया हमला था या कोई दुर्घटना। लेकिन एक बात साफ है कि अगर यह बम सार्वजनिक स्थल पर रखा जाता, तो एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।