रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से तीनों पार्टियां बदल सकती हैं चेहरे

0
737

 

रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से तीनों पार्टियां बदल सकती हैं चेहरे

* मजबूत चेहरों पर खेलना चाहती है दावं

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,दिल्ली विधानसभा चुनावों की अभी घोषणा भी नहीं हुई है और यह भी मालूम नहीं विधानसभा चुनाव कब होंगे बावजूद इसके तीनों प्रमुख पार्टियों नें अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है | कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में बैरंग ही रही है , यानी दोनों बार पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी | लेकिन इस बार पार्टी चुनावी जंग में बड़ी मजबूती से कूदने की तैयारी में जुटी है | प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव प्रदेश से लेकर जिला तथा ब्लाक स्तर पर ना केवल खुद सक्रिय है बल्कि उन्होंने निचले पायदान तक पार्टी को गतिशील करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है | इसी तरह मनीष सिसोदिया के जेल से लौटने के बाद आम आदमी पार्टी नें भी जमीनी जंग का एलान कर दिया हैं |

हालांकि भारतीय जनता पार्टी अभी इस जंग में पिछड़ती नजर आ रही है | दरअसल भाजपा में अंदरूनी जंग जोरों पर है | और यह जंग पार्टी के अनुकूल माहौल होने के बावजूद पार्टी को इस बार भी दिल्ली की सत्ता से दूर रखेगा इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता | इस जंग के बारे में हम फिर कभी चर्चा करेगें | आप सोच रहे होंगे रोहताश नगर से शुरू हुई बात दिल्ली तक पहुंच गई |

हां भाई जब बात शुरू होती है तो दूर तक जाती है | क्योंकि बूंद बूंद से घड़ा भरता है ,जहां तक रोहताश नगर के इतिहास की बात है इस निर्वाचन क्षेत्र से आज़ादी के बाद से एक बार भी किसी विधायक नें लगातार दो टर्न विधायकी पूरी नहीं की | रामबाबू शर्मा दूसरी बार चुनाव जीतने के कुछ माह बाद ही स्वर्ग सिधार गए थे ,तो जितेन्द्र महाजन का पहला कार्यकाल मात्र 49 दिन का ही रहा था और बाकी लोगो को या तो टिकिट ही दुबारा नहीं मिली या फिर वे चुनाव हार गए | इस बार भी कुछ ऐसे ही हालत बनते दिख रहे है ,हम कोई ज्योत्षी तो नहीं लेकिन हमारा आंकलन चुनावी मामलो में अभी तक तो फिट बैठता रहा है | तीनों पार्टियाँ इस बार प्रत्याशी चयन को ले बेहद गंभीर है हम पहले ही जिक्र कर चुके हैं बूंद बूंद से घड़ा जो भरता है | भाजपा हो या आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है और ऐसे चेहरे की तलाश में हों जो जीत उनके खाते में डाल सके | जबकि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बीमारी के चलते लम्बे समय से निष्क्रिय है | लिहाजा माना जा रहा है तीनों पार्टियाँ ही नये चेहरों के साथ इस बार मैदान में होंगी | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here