Ajith Kumar Accident: बाल-बाल बची अजित कुमार की जान, प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह क्रैश हुई एक्टर की कार, देखें वीडियो

0
23
Ajith Kumar Accident
Ajith Kumar Accident: बाल-बाल बची अजित कुमार की जान, प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह क्रैश हुई एक्टर की कार, देखें वीडियो

Ajith Kumar Accident: तमिल एक्टर अजित कुमार एक भयानक हादसे का शिकार हो गए. एक्टर इन दिनों अपकमिंग दुबई 24-घंटे की रेस में पार्टिसिपेट करने के लिए दुबई में हैं. इस बीच मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने अपनी कार पर से कंट्रोल खो दिया और उनकी कार क्रैश हो गई. इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची. अजित कुमार की कार क्रैश का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

6 घंटे की एंड्यूरेंस टेस्ट सेशन के दौरान अजित कुमार की कार बैरियर से टकरा गई. एक्स पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी कार आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है और हादसे में कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. इसके बाद कार रुकती है और फिर अजित कुमार को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला जाता है.

 

हादसे में नहीं हुआ अजित को कोई नुकसान
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो अजित कुमार की टीम ने हादसे के बारे में बात की. टीम ने कहा- हां, वो एक गादसे में बाल-बाल बच गए, दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर प्रैक्टिस रन के दौरान उनकी रेस कार बैरियर से टकरा गई. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की. अजित दूसरी रेस कार में चले गए क्योंकि ये पूरी हो चुकी थी और उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी. शुक्र है, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.

अपनी रेसिंग टीम के मालिक हैं अजित कुमार
बता दें कि अजित कुमार की अपनी रेसिंग टीम है जिसका नाम अजित कुमार रेसिंग है. इसे उन्होंने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. फिलहाल वे अपने टीम के मेंबर्स मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरून मैकलियोड के साथ 24H दुबई 2025  के लिए दुबई में हैं. ये रेस 11-12 जनवरी को होनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here