Air India Plane Crash: टेकऑफ के दौरान दीवार से टकराया विमान, अहमदाबाद में बड़ा हादसा; 242 लोग थे सवार
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक बड़ा हादसा हुआ जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 दीवार से टकरा गया और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हो गया। यह विमान दोपहर 1:38 बजे लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन महज दो मिनट बाद 1:40 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा होते ही पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 52 नागरिक ब्रिटेन के थे। दुर्घटना स्थल पर मलबा बिखरा पड़ा है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हादसे के बाद इलाके की ट्रैफिक डायवर्ट कर दी है और एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान की टेक्निकल फेलियर या पायलट त्रुटि इस हादसे की वजह हो सकती है, हालांकि जांच एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही हैं।
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वह अपनी पत्नी अंजली बेन को लेने लंदन जा रहे थे। उनके पड़ोसी के अनुसार, अंजली बेन पिछले छह महीने से लंदन में थीं और रूपाणी आज उन्हें वापस लाने के लिए निकले थे। फिलहाल पूरे परिवार और समर्थकों में चिंता का माहौल है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, और अन्य आपातकालीन सेवाएं राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के क्रैश होते ही वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। फिलहाल घायलों की संख्या और मृतकों को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।