बौद्ध महासभा में AAP के मंत्री ने दिलाई शपथ, भाजपा ने बर्खास्त करने की मांग की

0
265

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम हाल ही दिल्ली में बौद्ध महासभा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आरोप है कि मंत्री ने महासभा में लोगों को शपथ दिलाई कि ‘राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा’। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं और AAP से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दशहरा के मौके पर करोलबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में गौतम ने हजारों लोगों की मौजूदगी में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति ‘अनादर’ दिखाया। उन्होंने कहा, “यह कोई पहली घटना नहीं है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना और उनके प्रति अनादर दिखाना आम आदमी पार्टी (आप) के स्वभाव में है। हम अरविंद केजरीवाल से गौतम को तत्काल उनके मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हैं।” भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी मंत्री पद से गौतम की बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने दावा किया कि गौतम की हरकत से हिंदू और बौद्ध समुदाय के बीच दुश्मनी पैदा हो सकती है। गौतम उस कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां कथित तौर पर बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का अनुसरण करने और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा छोड़ने का संकल्प लिया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ”केजरीवाल के मंत्री राजेन्द्र गौतम ने जिस तरह हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है वो निंदनीय है और उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। आम आदमी पार्टी का इतिहास हमेशा से ही नफरत फैलाना और हिंदू धर्म के अपमान करने का रहा है।” दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने भी कहा कि यह हिंदू और बौद्ध धर्म मानने वालों को लड़ाने की कोशिश है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह राजेंद्र पाल की बातों से असहमत हैं तो 24 घंटे के भीतर बर्खास्त करें। दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि वह गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री ने जो वक्तव्य दिया है, वह ना केवल हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि राष्ट्र की अखंडता पर भी एक गहरा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी, वीडियो में जो शब्द बोले जा रहे हैं, यह स्पष्ट कर देता है कि आपको हिंदू धर्म से और हिंदू धर्म के अनुयायियों से किस तरह से नफरत है। वोट के खातिर केजरीवाल जी आप कितना गिरेंगे। भाटिया ने कहा कि चुनाव को देखते हुए वोट बैंक को साधने के लिए केजरीवाल जी के इशारे पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है। वो भी आहत आपका वह मंत्री करता है जिसका डिपार्टमेंट सोशल जस्टिस है। उन्होंने सापौ तौर पर कहा कि हम मांग करते हैं कि आप ऐसे मंत्री को, जो नफरत फैला रहा है, जो दंगे कराना चाहता है। ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें।

राजेंद्र पाल गौतम ने दी सफाई

राजेंद्र पाल गौतम ने अपनी बात पर सफाई देते हुए एक चैनल से कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वे झूठे हैं। शपथ को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”जब कोई बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते हैं वह मानवता की बात करता है। किसी धर्म की बात नहीं करता। किसी धर्म को अपमानित करने की बात नहीं करता। सबके सम्मान की बात करता है। भाजपा के लोगों के पास कुछ है नहीं। वह पूरा वीडियो देखें। वह अपना दिमाग ठीक करें। लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। वह जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास जाति धर्म के अलावा कुछ है नहीं।” उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म की 22 प्रतिज्ञा पूरी तरह पढ़ने से पूरा कॉन्सेप्ट समझ में आएगा। गौतम ने कहा कि भाजपा धार्मिक आयोजन को भी राजनीति में घसीटती है इसका किसी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here