आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने फ्लॉप होने के बाद भी बना दिया इस एक्ट्रेस का करियर, खुद किया खुलासा
आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अगर इस फिल्म ने एक एक्ट्रेस का करियर बना दिया.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म बनाने में अपनी पूरी जान लगा देते हैं. वो अपनी फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं लेकिन जो उसका रिजल्ट आता है वो लोगों को कई बार पसंद नहीं आता है. ऐसा ही कुछ उनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ हुआ था. लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था लेकिन इस फिल्म से एक एक्ट्रेस को बहुत फायदा हुआ है. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं मोना सिंह हैं. मोना आमिर के साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. मोना सिंह टीवी शो जस्सी जैसी कोई नही में जस्सी का किरदार निभाकर फेमस हुईं थीं. उसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया. अब मोना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि लाल सिंह चड्ढा से उनके करियर को पुश मिला.
मोना सिंह की आज मुंज्या फिल्म भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने एक मां का किरदार निभाया है. मोना ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने करियर को लेकर बात की.
जस्सी जैसी कोई नहीं से मिली पहचान
मोना ने अपने जस्सी के रोल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस रोल ने उनके करियर पर बहुत गहरा असर डाला. मोना ने बताया कि शो को बंद हुए इतने साल हो चुके हैं लेकिन लोग आज भी उनके रोल से कनेक्ट करते हैं. खासकर लाल सिंह चड्ढा में उनके मां के किरदार से.
लाल सिंह चड्ढा से करियर को मिला पुश
लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुए थी लेकिन इसने मोना के करियर को आगे बढ़ाया. मोना ने बताया कि थिएटर में फ्लॉप होने के बावजूद ओटीटी पर फिल्म को ऑडियन्स ने खुले दिल से स्वीकारा. जिसकी वजह से उन्हें उनके किरदार के लिए सराहा भी गया. मोना ने बताया कि एक्टर के टैलेंट को हमेशा पहचाना जाता है चाहे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करे या नहीं.
बता दे मोना सिंह की हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ, अभय वर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को ऑडियन्स काफी पसंद कर रही है. पहली बार किसी इंडियन फिल्म में सीजीआई (Computer Generated Imaginary) किरदार दिखाया गया है.