प्रदूष्ण पर केजरीवाल को बोलने का कोई हक नहीं : अजय अरोड़ा
केजरीवाल सरकार भी बराबर की दोषी नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूष्ण को ले आजकल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल काफी बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में बढ़ते प्रदूष्ण के लिए वे भी उतने ही दोषी हैं जितनी भाजपा सरकार | यह कहना है दिल्ली ट्रेडर कांग्रेस के चेयरमेन अजय अरोड़ा का | अजय अरोड़ा कहते हैं अरविन्द केजरीवाल सरकार नें अपने दस साल के शासन में प्रदूष्ण से निपटने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जिसके चलते यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है | अजय अरोड़ा कहते हैं यह सही है ट्रिपल इंजन की सरकार भी प्रदूष्ण से निपटने के स्थायी समाधान नहीं कर पाई लेकिन आम आदमी पार्टी अपनी पिछली जिम्मेदारियों से मुह नहीं मोड़ सकती |
अजय अरोड़ा कहते हैं शीला दीक्षित सरकार नें प्रदूष्ण से निपटने के लिए दिल्ली में हरित दिल्ली अभियान शुरू किया था और अपने शासनकाल में राजधानी दिल्ली को हर भरा बना दिया था लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार नें उस अभियान को आगे नहीं बढ़ाया अलबत्ता पेड़ काटने के अभियान को रफ्तार दी जिसका नतीजा आज देश के सामने हैं माननीय सुप्रीम कोर्ट तक को इस बाबत निर्देश देने पड़ रहे हैं |
अजय अरोड़ा कहते हैं दस वर्ष की सत्ता में जब हर वर्ष दिल्ली का प्रदूषण स्तर और अधिक खराब होता गया उस वक्त उन्होंने प्रदूषण कम करने के उन्होंने क्या ठोस उपाय किए थे | केजरीवाल जब सत्ता में थे तो आम आदमी के नाम पर स्मॉग टावर लगाने का घोटाला किया और आज जब सत्ता के बाहर हैं तब एयर प्यूरीफायर पर जी.एस.टी. की चिंता सता रही है जबकि यह आम आदमी के काम नहीं आता। दिल्ली वाले भलीभांति जानते एवं समझते हैं कि दिल्ली में हर वर्ष प्रदूषण की जो स्थिती बनती है उसके लिए विगत दस वर्ष में आम आदमी पार्टी भी दोषी हैं क्योंकि प्रदूषण स्तर कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना तो दूर कोई ऐसा अध्ययन तक नहीं कराया गया जो यह बता सके कि आखिर दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण क्या हैं।
दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने दस वर्ष की सत्ता में जब हर वर्ष दिल्ली का प्रदूषण स्तर और अधिक खराब होता गया उस वक्त उन्होंने प्रदूषण कम करने के उन्होंने क्या ठोस उपाय किए थे | अजय अरोड़ा कहते हैं कि जब केजरीवाल सत्ता में थे तो स्मोग टावर लगाने के नाम पर घोटाले किए और आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ किया। आज जब आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हैं तो केजरीवाल को एयर प्यूरीफायर पर जी.एस.टी. की चिंता सता रही है आखिर राजनीति जो करनी है |



