जहांगीरपुरी में बनाया जाना चाहिए बस टर्मिनल : एम.एल.भास्कर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जहांगीरपुरी क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और लगातार लगने वाले जाम को देखते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आई एवं जे ब्लॉक जहांगीरपुरी के अध्यक्ष एम. एल. भास्कर ने दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तत्काल बस टर्मिनल बनाने की मांग की है। एम. एल. भास्कर ने बताया कि जहांगीरपुरी में बस टर्मिनल न होने के कारण मेन रोड पर ट्रैफ़िक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।
इसी मार्ग पर बाबू जगजीवन राम अस्पताल, दमकल केंद्र और स्थानीय थाना होने के कारण एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाएँ भी जाम में फँस जाती हैं, जिससे कई बार मरीज़ों की जान को गंभीर ख़तरा उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि जहांगीरपुरी में समुचित बस टर्मिनल स्थापित किया जाए, तो बसों की अनियमित पार्किंग व सड़क पर होने वाली भीड़ कम होगी, और क्षेत्र के लाखों लोगों को ट्रैफ़िक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एम एल भास्कर ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सार्वजनिक सुविधा और जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मांग पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि जहांगीरपुरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके।



