Delhi Crime: दिल्ली में नाई गजेंद्र की चाकू से बेरहमी हत्या, खजूरी चौक पर मिला शव
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में गुरुवार रात एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई, जब खजूरी चौक के पास 34 वर्षीय नाई गजेंद्र का खून से लथपथ शव पाया गया। मृतक के शरीर पर कई बार चाकू से वार किए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक गजेंद्र दयालपुर का निवासी था और स्थानीय इलाके में अपनी नाई की दुकान में काम करता था। घटना की रात लगभग 11:27 बजे पुलिस को सूचना मिली। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर खून के सैंपल, चाकू के निशान और अन्य सबूत इकट्ठा किए। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या चाकू से की गई और वार कई बार किए गए थे, जिससे मृतक की स्थिति अत्यंत गंभीर थी।
हत्यारे की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई और आरोपी कौन है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गजेंद्र शांत और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था और किसी के साथ उसकी कोई विवादित स्थिति नहीं थी। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या यह हत्या किसी आपसी विवाद के कारण हुई है या लूटपाट के दौरान की गई थी।
इस घटना ने इलाके में भय और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है।



