जन्माष्टमी पर होगा अशोक नगर में भव्य कार्यक्रम : सुनील शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : श्री दुर्गा मंदिर, डी ब्लॉक, अशोक नगर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री दुर्गा मंदिर हिंदू पर्व समारोह समिति द्वारा प्रधान सुनील शर्मा के नेत्रत्व में किया जाता है । जिस में अशोक नगर वार्ड की पार्षद रीना माहेश्वरी मुकेश माहेश्वरी और स्थानीय गणमान्य निवासियों द्वार बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया जाता है ।
भक्तों के लिए भव्य झांकियों के दर्शन के साथ ठंडे पानी की गुफा का निर्माण किया जाता है। समिति के सभी सदस्य राकेश शर्मा, अनिल कुमार सक्सेना, हरिंदर पांचाल, सुबोध पांचाल, सतीश चंद भाटी, नितिन चौहान, कन्हैयालाल गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, जोगिंदर देशवाल, राकेश व कोमल सिंह व अन्य कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग देते है।



