भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा के नेतृत्व मे निकाली विशाल मशाल रैली
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा के नेतृत्व में विशाल मशाल रैली निकाली गई |जो कृष्णा नगर विधानसभा अंतर्गत श्री हनुमान चौक, छाछी बिल्डिंग, मैन लाल क्वाटर मार्किट से होते हुए घोंडली गांव चौक तक पहुंची । सबसे पहले सभी सेना के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी याद और सम्मान में दीपक प्रज्वलित किया गया।रैली में सैकड़ों लोगों ने मशाल जला कर, महिलाओं ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर और समस्त मार्केट एसोसिएशन पदाधिकारी व दुकानदारों ने मिलकर भारी पुष्प वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। सबसे आगे डीजे पर देश भक्ति के गाने चल रहे थे |
कार्यक्रम में भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा, भाजपा ज़िला प्रभारी ड्रॉ अनिल गुप्ता, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी अशोक ठाकुर, कृष्णा नगर विधायक डॉ. अनिल गोयल व शाहदरा विधायक संजय गोयल, ज़िला महामंत्री रोमेश चन्द्र गुप्ता भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता भारत गौड़, ज़िला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, निगम पार्षद प्रिया कांबोज, संदीप कपूर, व राजू साईं, सहित सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया। इस अवसर पर दीपक मदनलाल गाबा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों की अदम्य साहस और शौर्य की गौरवगाथा है।
आज का दिन 26 जुलाई 1999 का वह दिन याद दिलाता है जब पाकिस्तानी सेना नापाक इरादे लेकर भारतीय सीमा में दाख़िल हुई थी,और हमारे जवानों ने उस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देते हुए उन्हें पीछे खदेड़ दिया। श्री गाबा ने कारगिल में कहा कि हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था। देश के विभिन्न प्रांतों के सैनिकों के साथ हिमाचल के जवानों ने भी इस कारगिल युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और माँ भारती की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।



