Shefali Jariwala Death: क्या एंटी एजिंग इंजेक्शन बने शेफाली जरीवाला की मौत की वजह? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, जांच जारी
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर देने वाली एक दुखद खबर सामने आई है। ‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात स्टार बनीं और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया। 28 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया और 29 जून को उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं। इस बीच उनकी मौत को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनमें एंटी एजिंग इंजेक्शन और फास्टिंग का ज़िक्र प्रमुखता से हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला बीते कुछ वर्षों से हर महीने एंटी एजिंग इंजेक्शन लेती थीं और रोजाना एंटी एजिंग मेडिसिन्स का भी सेवन करती थीं। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जून को उनके घर विशेष पूजा का आयोजन हुआ था, जिसके चलते उन्होंने उस दिन व्रत भी रखा हुआ था। इसी दिन उन्होंने नियमित रूप से एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया, लेकिन रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
परिजनों के अनुसार, तबीयत बिगड़ने के समय घर पर उनके पति पराग त्यागी और मां मौजूद थीं। शेफाली अचानक कांपने लगीं और देखते ही देखते उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है, लेकिन यह भी आशंका जताई जा रही है कि एंटी एजिंग इंजेक्शन और खाली पेट व्रत के चलते शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ा हो सकता है।
इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शेफाली के घर से कई तरह की दवाएं और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या इन दवाओं और इंजेक्शनों का कोई साइड इफेक्ट हुआ, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और यह जानलेवा साबित हुआ।
शेफाली जरीवाला का अचानक इस तरह जाना उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लिए गहरा झटका है। मीका सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, और यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उनके पति पराग त्यागी अंतिम संस्कार के दौरान बेहद भावुक नजर आए और रोते हुए तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें दर्द और असहनीय पीड़ा साफ देखी जा सकती थी।
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में रिलीज़ हुए रीमिक्स गाने ‘कांटा लगा’ से अपार लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आईं और बाद में बिग बॉस 13 में भी प्रतिभागी बनीं। उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने उन्हें खास पहचान दिलाई, लेकिन इतनी कम उम्र में उनका यूं चले जाना हर किसी को स्तब्ध कर गया है।
फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जो इस मौत के पीछे की असली वजह को सामने ला सकती है। सोशल मीडिया पर भी यह बहस तेज हो गई है कि क्या ब्यूटी और यंग दिखने की चाह में लिए जाने वाले एंटी एजिंग उत्पाद इतने खतरनाक हो सकते हैं?



