ODI में सबसे तेज 8, 9, 10, 11, 12, 13 और 14 हजार रन, बेस्ट बैटिंग एवरेज; जानें वनडे में कोहली के 10 ‘विराट’ रिकॉर्ड

0
7
ODI
ODI में सबसे तेज 8, 9, 10, 11, 12, 13 और 14 हजार रन, बेस्ट बैटिंग एवरेज; जानें वनडे में कोहली के 10 'विराट' रिकॉर्ड

Virat Kohli Records List: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर गया है. इस टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है, लेकिन सबकी नजरें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई हैं क्योंकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच (Virat Kohli 300th ODI Match) खेल रहे होंगे. कोहली को ऐसे ही वनडे क्रिकेट का ‘बादशाह’ नहीं कहा जाता, उन्होंने हाल ही में सबसे तेज 14,000 ODI रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां देखिए विराट के कुछ दिलचस्प आंकड़े, जिन्हें देख आप भी विराट की वाहवाही करने लगेंगे.

सबसे तेज दौड़ रही विराट कोहली की रेलगाड़ी

विराट कोहली ने हाल ही में 287 वनडे पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे. कोहली के रिकॉर्ड्स की सूची बहुत लंबी है. दरअसल वनडे क्रिकेट में विराट सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इसके बाद सबसे तेज 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार और सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही हैं. यहां देखिए 8-14 हजार रन बनाने के लिए प्रति हजार रन विराट ने कुल कितनी पारियां खेली थीं.

  • सबसे तेज 8 हजार रन – 175 पारी (विराट कोहली)
  • सबसे तेज 9 हजार रन – 194 पारी (विराट कोहली)
  • सबसे तेज 10 हजार रन – 205 पारी (विराट कोहली)
  • सबसे तेज 11 हजार रन – 222 पारी (विराट कोहली)
  • सबसे तेज 12 हजार रन – 242 पारी (विराट कोहली)
  • सबसे तेज 13 हजार रन – 267 पारी (विराट कोहली)
  • सबसे तेज 14 हजार रन – 287 पारी (विराट कोहली)

विराट कोहली के महान रिकॉर्ड्स

-100 से ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे बढ़िया है. विराट ने अब तक वनडे करियर में 58.20 के औसत से 14,020 रन बनाए हैं.

-विराट कोहली वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने अब तक 51 वनडे सेंचुरी लगाई हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए थे.

-विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है. उनका चेज करते हुए वनडे औसत 64.4 है. वो चेज करते हुए अब तक 28 शतक लगा चुके हैं.

-विराट कोहली वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं.

-किसी ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए थे.

-विराट कोहली को 2011-2020 दशक में ‘क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वो साल 2012, 2017, 2018, 2023 में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here