IED Blast: जम्मू के अखनूर सेक्टर में IED विस्फोट, 2 जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

0
5
IED Blast
IED Blast: जम्मू के अखनूर सेक्टर में IED विस्फोट, 2 जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मी के अखनूर सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट के पास मंगलवार (11 फरवरी,2025) को हुए आईईडी विस्फोट में सेना के एक कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सूत्रों के मुताबिक यह घटना मंगलवार की दोपहर 3:50 के आस-पास की है. सेना का एक गश्ती दल रूटीन पेट्रोलिंग पर था. इसी दौरान सीमा के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें एक अधिकारी समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया .

 

अधिकारियों ने दी जानकारी

सैन्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भट्टल इलाके में जवान गश्त कर रहे थे, तभी शक्तिशाली विस्फोट हुआ. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हुआ. माना जा रहा है कि इसे आतंकवादियों ने लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई.

अखनूर सेक्टर में मिला था मोर्टार शेल

जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार (11 फरवरी) को एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे मोर्टार शेल देखा. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here