PM Modi Mahakumbh Snan: महाकुंभ में पीएम मोदी ने डुबकी लगाई, CM योगी भी रहे मौजूद, देखें वीडियो

0
3
PM Modi Mahakumbh Snan
PM Modi Mahakumbh Snan: महाकुंभ में पीएम मोदी ने डुबकी लगाई, CM योगी भी रहे मौजूद, देखें वीडियो

PM Modi Mahakumbh Snan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे. संगम स्नान के बाद पीएम मोदी विशेष पूजा-अर्चना में शामिल हुए. इस दौरान कुंभ नगरी में भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जो इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनी. प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

 

पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के आगमन के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया. हालांकि अन्य किसी तरह की डायवर्जन योजना लागू नहीं की गई ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो.

महाकुंभ में पीएम मोदी की दूसरी यात्रा

ये प्रधानमंत्री मोदी की महाकुंभ के दौरान दूसरी यात्रा है. इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने प्रयागराज का दौरा किया था जहां उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ के आयोजन को सुचारू बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना था. उनकी इस यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है.

त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ करेंगे स्नान

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी कुछ ही देर में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे और विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त मौजूद हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा के प्रति उनकी गहरी आस्था के रूप में देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here