केजरीवाल का उनके निवास पर घेराव करेंगे सफाई कर्मचारी : संजय गहलोत
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठे वायदों से त्रस्त होकर शुक्रवार को हज़ारो की संख्या में सफाई कर्मचारी मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर अरविंद केजरीवाल के निवास पर धरना प्रदर्शन करके घेराव करेंगे। इस बाबत दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि केजरीवाल के झूठ और मक्कारी के चलते मैं स्वयं भुक्तभोगी हूँ क्योंकि जब सफाई कर्मचारी रोज़ाना आयोग में आकर हमसे पूछते हैं कि हम पक्के कब होंगे?,
कोरोना काल मे शहीद हुए कर्मचारियों के परिवारों को एक करोड़ कब मिलेगा?, दुर्घटना ग्रस्त मृतक कर्मचारियों को एक एक करोड़ रुपये कब मिलेंगे? ठेकेदारी पर कार्यरत दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की दुर्दशा कब सुधरेगी?इत्यादि तो हम कर्मचारियों को कुछ जवाब नही दे पाते क्योंकि केजरीवाल के झूठे वायदों के चलते सभी कार्यों पर विराम लगा हुआ है,, जिसके कारण समस्त दिल्ली के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, जिसके चलते 20 दिसम्बर शुक्रवार को हज़ारो कर्मचारी केजरीवाल का घेराव करके अपनी मांगे मनवाने का कार्य करेंगे।